कोढा में प्रथम दिवस पोलियो कार्यक्रम के उपरांत किया गया संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

IMG 20220919 WA0095 कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो कार्यक्रम के  प्रथम दिवस कार्य के उपरांत संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में  किया गया। जिसमें की प्रथम दिवस में कार्य को लेकर किसी भी परेशानियों को लेकर समीक्षा के दौरान उनको दूर करने हेतु सभी पर्यवेक्षकों के बीच चर्चा की गई वही पर्यवेक्षक ने बताया कि कोढा का कार्य संतोषजनक हो रहा है क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई कमी या परेशानी नहीं है 

IMG 20220918 WA0094 कोढ़ा/शंभु कुमार

सभी पंचायतों में पोलियो कर्मी की टीम घर घर जाकर नवजात शिशु सहित 0 से 5 साल तक के बच्चे को पोलियो की दो बूंद पिलाकर प्रतिरक्षण करने का काम कर रही है। जिसके  लिए प्रत्येक चौक चौराहा पर डीपो पॉइंट बनाया गया है । साथ ही साथ ट्रांजिट टीम की भी तैनाती की गई है। वही बीएमसी शमयारा प्रविण ने बताई की आप लोग विशेषकर बच्चों के ट्रैकिंग पर ध्यान बनाए रखें। एवं कार्य के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में ईट भट्ठा घुमंतू पर विशेष ध्यान देकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करें कोई भी बच्चा दवा पीने से नहीं छूट पाए

IMG 20220913 WA0005 कोढ़ा/शंभु कुमार

वही इस समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह , सीडीपीओ मनीषा कुमारी , महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी, सोनम कश्यप ,स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार चिकित्सा पदाधिकारी रौशन कुमार, कोल्ड चैन प्रबंधक ए एन एम शीला कुमारी, व कोढा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पर्यवेक्षक मौजूद थे।

See also  पटना हाईकोर्ट ने बिहार नगरपालिका एक्ट, 2007 में; मार्च, 2021 में राज्य सरकार को द्वारा किए गए संशोधनों को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया

Leave a Comment