त्योहारों में ये ट्रेन कर देगी आपका पूरा सफर आसान, देखिए ये रुट और टाइमिंग

डेस्क : आप अगर घर से दूर देश के दूसरे हिस्से में हैं और दशहरा,दीपावली और छठ पर अपने घर लौटना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर उपयोगी है।त्योहारों पर घर लौटने के लिए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं जो आपकी राह काफ़ी आसान बनाएगी। आपको इन ट्रेनों में आसानी से सीट उपलब्ध हो जाएगी और अपनों के साथ आप त्योहार का आनंद ले सकते हैं। तो आइए पूरी ट्रेनों की जानकारी आपको देते हैं कि ट्रेनें कब और कहा से कहां को जाएंगी।

सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर एक्सप्रेस से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के यात्रियों को राहत मिलेगी। साप्ताहिक पूजा यह स्पेशल ट्रेन 02, 09, 16, 23 और 30 अक्टूबर, दिन रविवार को सियालदह से 23.05 बजे प्रस्थान करेगी।

Table of Contents

गोरखपुर-सियालदह वापसी यात्रा :

गोरखपुर-सियालदह वापसी यात्रा : वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-सियालदह यह साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 03, 10, 17, 24 और 31 अक्टूबर, सोमवार को गोरखपुर से 18.55 बजे प्रस्थान करेगी.

See also  डीआरडीए डायरेक्टर ने अमौर प्रखंण्ड में चल रहे योजनाओं का निरक्षण किया

आनंद विहार-उधमपुर स्पेशल ट्रेन :

आनंद विहार-उधमपुर स्पेशल ट्रेन : 3 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 01671 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर वातानुकूलित आरक्षित त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.00 बजे उधमपुर पहुंचेगी. वापसी में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 01672 उधमपुर- आनंद विहार टर्मिनल वातानुकूलित आरक्षित त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक उधमपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दिन में 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह एसी श्रेणी के डिब्बों वाली आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर गाजियाबाद, मेरठ सिटी, सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, पठानकोट छावनी और जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

गोरखपुर एर्नाकुलम एक्सप्रेस :

गोरखपुर एर्नाकुलम एक्सप्रेस : यह ट्रेन प्रदेश,मध्य प्रदेश, एवम् केरल के यात्रियों के लिए विशेष राहत देगी।
24 सितंबर से 05303 नंबर की गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल वाया कानपुर पांच नवंबर तक सुबह 8.30 बजे रवाना होगी।

गोरखपुर बांद्रा स्पेशल :

गोरखपुर बांद्रा स्पेशल : यह ट्रेन उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश और मुंबई के यात्रियों के लिए चलाई जाएगी।30 सितंबर से चार नवंबर तक 05053 नंबर की गोरखपुर- बांद्रा स्पेशल वाया कानपुर सुबह 4.10 बजे रवाना होंगी

गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस :

आनंद विहार-लखनऊ स्पेशल ट्रेन :

आनंद विहार-लखनऊ स्पेशल ट्रेन : अक्टूबर से 9 नवंबर तक 04494 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 5 प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 04493 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी लखनऊ से शाम 07.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली आरक्षित यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

विंडो टिकट का आप्शन :

See also  पावसामुळे भाजीपाल्याचे दर चढेच; पहा पुणे बाजार समितीतील शेतमाल बाजारभाव

विंडो टिकट का आप्शन : ऑनलाइन इन ट्रेनों के बारे में चेक करते रहें। इन सब में आसानी से टिकट मिल जाता है। अपना रिजर्वेशन इन ट्रेनों में कराने के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जाएं। इन ट्रेनों का संचालन बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश जैसे रूट पर ज्यादा किया जाता है। आसानी से इन ट्रेनों में टिकट मिल जाता है। अगर रिजर्वेशन आपका न हो पाए तो विंडो टिकट का ऑप्शन भी है। आप इससे ट्रेन में सफर कर सकते हैं और आपसे कोई फाइन भी नहीं वसूला जाएगा। दरअसल, विंडो टिकट लेने का फायदा ये है कि अगर ट्रेन में जगह खाली होती है तो सीट टीटी से बात करके मिल जाती है। वहीं अगर पैसे थोड़े ज्यादा हैं तो प्रीमियम तत्काल भी एक अच्छा विकल्प है।

Leave a Comment