शानदार मौका! कहीं भी लेकर बैठ जाइए ये मशीन, हर रोज होगी 2000 रुपये की कमाई, जानें –

डेस्क : Pradushan Janch Kendra को लेकर अन्य दिशा-निर्देशों की बात करें तो पेट्रोल पंप/ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के नजदीक खोला जाना जरूरी है. प्रदूषण केंद्र में जांचे गए सभी वाहनों की डिटेल्स एक वर्ष तक कंप्यूटर में सुरक्षित रखना जरूरी होता है. इसके अलावा वाहनों को जांच के बाद दिए गए सर्टिफिकेट पर सरकार से प्राप्त स्टीकर लगाना अनिवार्य होता है.

अगर आप अपना कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं और वो भी कम निवेश में आपको मोटा मुनाफा मिले, तो फिर ये खबर सिर्फ आपके लिए है. हम ऐसा बिजनेस आईडिया बता रहे हैं, जो आपके लिए कमाई का शानदार जरिया साबित होगा. आप प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) खोलकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसके चलने की गारंटी इस बात से ही मिल जाती है, कि मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) को अनिवार्य कर दिया गया है.

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट क्यों है जरूरी :

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट क्यों है जरूरी : आजकल सस्ती गाड़ी हो या फिर महंगी, ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) की मांग जरूर करती है और इसके न होने पर चालक पर जुर्माना भी ठोक दिया जाता है. यानी गाड़ी की RC-DL-बीमा के साथ-साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी बेहद जरूरी होता है. केंद्र की तरफ से लागू मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) में इस सर्टिफिकेट के न होने पर भारी-भरकम जुर्माने (Fine) का भी प्रावधान किया गया है, जो 10,000 रुपये तक हो सकता है.

See also  गेहूँ की खेती के लिए आप किन किस्मों को चुनेंगे? कब बोओगे? पता लगाना

हर दिन कमा सकते हैं इससे 2000 रुपये :

हर दिन कमा सकते हैं इससे 2000 रुपये : जुर्माने की इस राशि से बचने के लिए हर वाहन चालक चाहे वो बाइक या स्कूटर चलाने वाला हो, चाहे कार और भारी वाहन चालक हो. सभी इसे लेने के लिए प्रदूषण केंद्र पर ही पहुंचते हैं. यानी अगर आप प्रदूषण केंद्र खोलते हैं तो रोजाना की बढ़िया कमाई होना लगभग तय ही है. कमाई की अगर बात करें तो Pollution Testing Center के जरिए आप हर रोज करीब 2000 रुपये तक कमा भी सकते हैं. यानी करीब 60,000 रुपये प्रति माह. इसमें मांग के अनुसार और भी इजाफा हो सकता है.

Leave a Comment