कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 42 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे ‘गजोधर भैया’

न्यूज डेस्क : कॉमेडी जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। एक महान कॉमेडियन और अभिनेता के रूप में लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। यह खबर सामने आते ही लोगों में मायूसी छा गई। अपनी कॉमेडी से सब के दिलों में राज करने वाले राजू आज नहीं रहे। दिवंगत राजू श्रीवास्तव कई दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे। पिछले दिनों उनकी मौत की अफवाहें भी सामने आई थी। जिस पर लोग काफी भड़के भी थे, लेकिन आज यह खबर सुन हर कोई मायूस है।

राजू श्रीवास्तव एक ऐसे कॉमेडियन और अभिनेता थे जिन्होंने अपने कॉमेडी से हर किसी के दिल तक पहुंचे। यह एक अच्छे मिमिकरी आर्टिस्ट भी थे। महान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन की बिक्री को लेकर काफी चर्चा में रहे। वहीं अमिताभ बच्चन भी उन्हें सराहने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। आज इनकी निधन पर फिल्म जगत में भी मातम पसरा है।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव बीते 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती हुए। यह हार्टअटैक जिम के दौरान आया था। पिछले डेढ़ महीनों से दिवंगत कॉमेडियन जिंदगी-मौत के बीच दिल्ली एम्स में लड़ रहे थे। हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। राजू श्रीवास्तव लोगों के मन में सदा बने रहेंगे। इनके द्वारा किए गए काम अब अमर हो जाएंगे। एक अच्छे कॉमेडियन के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे। इनका एक विचार काफी प्रसिद्ध रहा कि जब उनकी बीवी ने उन्हें कहा कि “दरवाजा खोलो कचरा वाला आया है तो राजू श्रीवास्तव ने जवाब दिया था कि वह तो सफाई वाला है कचरा वाला है तो हम हैं”

See also  महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में सियासी हलचल तेज, पशुपति पारस की पार्टी में टूट?, तीन सांसद JDU में हो सकते हैं शामिल

Leave a Comment