सरमेरा प्रखंड में जन वितरण प्रणाली का वितरण 100% से ज्यादा अधिक

अगस्त माह के वितरण की समीक्षा में पाया गया कि सरमेरा प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न का वितरण 104.15 प्रतिशत रहा।One Nation, One Card के तहत लाभुक पूरे देश भर में किसी भी जन वितरण दुकान से खाद्यान्न का उठाव कर सकते हैं। इस कारण से कई बार कई जन वितरण प्रणाली के दुकानों की वितरण 100% से भी ज्यादा हो जाती है क्योंकि हर वितरण दुकानों से संबंद्ध हुए लाभुकों के अलावा भी दूसरे लाभुक वहां से खाधान्न का उठाव करते हैं।

समीक्षा में पाया गया कि सरमेरा प्रखंड के सीमावर्ती इलाकों के जो जन वितरण प्रणाली की दुकानें हैं, उनकी वितरण प्रतिशत 100 से भी ज्यादा है। माह जुलाई में भी वितरण प्रतिशत 98.98 रहा।करीबन 16 सीमावर्ती जन वितरण प्रणाली दुकानों के वितरण की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि 13 दुकानों का वितरण प्रतिशत 100 से ज्यादा है। इनमें से कोई दुकान या तो पटना जिला से सटे हैं या नहीं तो शेखपुरा जिला से।

इस वितरण प्रतिशत से यह बात प्रतीत होता है कि नालंदा जिले में वितरण प्रणाली बाकी जिलों के अलावे ज्यादा संतोषजनक है एवं लाभुक इस जिला अंतर्गत स्थापित जन वितरण प्रणाली दुकान से खाधान्न का उठाव करना पसंद करते हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ सदर, श्री कुमार अनुराग ने बताया कि ई पोस मशीन के आने के बाद वितरण प्रणाली में काफी सुधार आया है एवं समय समय पर इसकी गहन समीक्षा की जाती है ताकि लाभुकों को ससमय खाद्यान्न मिल सके और किसी भी तरह से उनको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। समय-समय पर कई जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है ताकि उनकी वितरण प्रणाली संतोषजनक एवं सुदृढ़ रहे।

See also  मधुबनी एरिया में चैन छिनतई करने वाले कोढ़ा गैंग के 2 अपराधी गिरफ्तार

Leave a Comment