पूर्णियाँ सहित 11 राज्यो में एनआईए ने की पीएफआई दफ्तर में छापेमारी

 

IMG 20220923 WA0010  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह की रैली है। इससे पूर्णिया राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआईए ने पूर्णिया रजनी चौक स्थित राजाबाड़ी में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दफ्तर में छापेमारी की है। यह छापेमारी रात 2 बजे से ही चल रही है। एनआईए पूरे कार्यालय को अपने कब्जे में लेकर एक एक कागजात को खंगाल रही है। एनआईए की यह कार्यवाई देश के अन्य 11 राज्यो में चल रही है। 

IMG 20220730 WA0017  

अभी तक पीएफआई से जुड़े 106 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमे पूर्णियाँ के पीएफआई के जिलाध्यक्ष भी शामिल है।

IMG 20220921 WA0019  

वहीं पूर्णिया पहुँचे केन्दीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएफआई को आतंकवादी संगठन करार दिया और पूर्णिया को इसका मुख्यालय बताया। साथ ही उन्होंने लालू नीतीश पर त्रुस्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लालू जी के समय ही सिमी को बैन किया गया था, जिनके वे हिमायती थे।

See also  रबी की बुवाई से पहले बीजोपचार करें; जानिए ट्राइकोडर्मा के बीजों को संसाधित करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Leave a Comment