बायसी से 82 और अमौर से मधु कुमारी सहित 102 लोगों ने किया नामांकन

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णिया: बायसी अनुमंडल मुख्यालय में बायसी नगर पंचायत के लिए निर्वाचन पदाधिकारी कुमारी तोसी व डीसीएलआर आलोक चन्द्रा की मौजूदगी में अंतिम दिन उपमुख्य पार्षद के लिए धीरेन बर्मा समेत 5 लोगो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. कुल बायसी से मुख्य पार्षद के लिए 11, उप मुख्य पार्षद के लिए 10 एवं पार्षद के लिए 61 कुल 82 लोगों ने नामांकन किया. अमौर नगर पंचायत के लिए

निर्वाचन पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी की मौजूदगी में अंतिम दिन वार्ड 4 से श्यामपड़ी देबी वार्ड 12 से दुलारी देबी एवं वार्ड 8 से मधु कुमारी पति सनोज कुमार ने नामांकन किया. वार्ड पार्षद प्रत्याशी मधु कुमारी ने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर कार्य करने का काम करुंगी, शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली पानी, सडक़-पुल-पुलियों, नाली-गली निर्माण होगा, साफ-स्वच्छ वार्ड होगा

जनहित से जुडे कार्य पर विशेष फोकस रहेगा. इसके अलावे बीबी नजमा एवं साजीत समेत 24 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, कुल अमौर से मुख्य पार्षद के लिए 9 उप मुख्य पार्षद के लिए 11 और पार्षद के लिए 82 लोगो ने नामांकन पर्चा भरा, नामांकन शांतिपुर संपन्न हुआ.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *