पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
साइबर अपराधी इतने शातिर हो गए है कि अब वे एसपी और आईजी को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है। रविवार को साइबर अपराधियों ने पूर्णिया कमिश्नर गोरखनाथ का फर्जी व्हाट्सएप नंबर बनाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से 1 लाख रुपये की ठगी कर ली है। इसको लेकर पूर्णिया कमिश्नर के निर्देश पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध के. हाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने पूर्णिया कमिश्नर गोरखनाथ का व्हाट्सएप स्टेटस में फोटो लगाया। और नाम की जगह प्रमंडलीय आयुक्त भी लिख दिया। जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवासन को अपना परिचय देते हुए मैसेज किया और एक लाख रुपये अर्जेंट जरूरी होने की बात कहकर माँग की। वही व्हाट्सप्प में पूर्णिया कमिश्नर का फोटो और नाम देख फटाफट अमेजन पे से 1 लाख रुपया बताए गए नंबर पर भेज दिया।
पैसा भेजने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने पूर्णिया कमिश्नर को फोन कर पैसा भेज दिए जाने की बात कही। जिसपर पूर्णिया कमिश्नर भी चौक गए और पैसे ठगी होने की बात बताई। उसके बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया है।वहीं पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने ऐसे भ्रामक मैसेज से सचेत रहने और मैसेज आने पर सूचना देने की अपील की है।
पूर्णिया कमिश्नर गोरखनाथ ने बताया कि साइबर अपराधी उनके नाम का इस्तेमाल कर कई लोगों से पैसा माँगा है। मगर सभी के द्वारा संपर्क करने पर ठगी से बच गए। उन्होंने बताया कि 10 दिन पूर्व कटिहार एसपी और पूर्णिया आईजी सुरेश चौधरी को भी इस तरह का मैसेज भेजा गया था। इसके अलावे उनके ही कार्यालय के कई कर्मचारी को भी इस तरह का मैसेज आया था। उन्होंने बताया कि आईजी और पूर्णिया एसपी को इसकी जाँच करने को कहा है।