पूर्णियाँ कमिश्नर के नाम से फर्जी व्हाट्सएप नम्बर बनकर निर्वाचन पदाधिकारी से ठगे 1 लाख रुपये

 

IMG 20220925 WA0030  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

साइबर अपराधी इतने शातिर हो गए है कि अब वे एसपी और आईजी को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है। रविवार को साइबर अपराधियों ने पूर्णिया कमिश्नर गोरखनाथ का फर्जी व्हाट्सएप नंबर बनाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से 1 लाख रुपये की ठगी कर ली है। इसको लेकर पूर्णिया कमिश्नर के निर्देश पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध के. हाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

IMG 20220730 WA0017  

बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने पूर्णिया कमिश्नर गोरखनाथ का व्हाट्सएप स्टेटस में फोटो लगाया। और नाम की जगह प्रमंडलीय आयुक्त भी लिख दिया।  जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवासन को अपना परिचय देते हुए मैसेज किया और एक लाख रुपये अर्जेंट जरूरी होने की बात कहकर माँग की। वही व्हाट्सप्प में पूर्णिया कमिश्नर का फोटो और नाम देख फटाफट अमेजन पे से 1 लाख रुपया बताए गए नंबर पर भेज दिया। 

IMG 20220827 WA0038  

पैसा भेजने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने पूर्णिया कमिश्नर को फोन कर पैसा भेज दिए जाने की बात कही। जिसपर पूर्णिया कमिश्नर भी चौक गए और पैसे ठगी होने की बात बताई। उसके बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया है।वहीं पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने ऐसे भ्रामक मैसेज से सचेत रहने और मैसेज आने पर सूचना देने की अपील की है।

FB IMG 1659014182157  

पूर्णिया कमिश्नर गोरखनाथ ने बताया कि साइबर अपराधी उनके नाम का इस्तेमाल कर कई लोगों से पैसा माँगा है। मगर सभी के द्वारा संपर्क करने पर ठगी से बच गए। उन्होंने बताया कि 10 दिन पूर्व कटिहार एसपी और पूर्णिया आईजी सुरेश चौधरी को भी इस तरह का मैसेज भेजा गया था। इसके अलावे उनके ही कार्यालय के कई कर्मचारी को भी इस तरह का मैसेज आया था। उन्होंने बताया कि आईजी और पूर्णिया एसपी को इसकी जाँच करने को कहा है।

See also  बेगूसराय साइको किलर केस लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment