630 बोतल कोडिनयुक्त प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ वाहन जब्त

IMG 20220925 WA0165 डगरुआ/वाजिद आलम

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णिया: डगरुआ थाना क्षेत्र के इचालो स्थित अब्बास मार्केट के सामने एक काले कलर की स्कॉर्पियो संख्या डीएल 12 सीए 0921 से 630 बोतल कोडीनयुक्त प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया है। वही नशे के सौदागर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है

IMG 20220924 WA0239 डगरुआ/वाजिद आलम

थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में कार्यवाही की गई एवं पुलिस की गाड़ी देखते ही काले कलर की स्कॉर्पियो पर सवार दोनों व्यक्ति स्कॉर्पियो सड़क पर छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस ने काफी देर तक पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार होने में सफल रहा। वही प्रभारी थाना अध्यक्ष सह सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण नंदन सिंह ने बताया कि वाहन के जाँच 630 बोतल प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कप सिरप बरामद किया गया है

IMG 20220913 WA0005 डगरुआ/वाजिद आलम

वही वाहन से फरार होने वाले व्यक्ति की पहँचान मोहम्मद नईम पिता स्वर्गीय तस्लीम साकिन एवं थाना डगरुआ जिला पूर्णिया निवासी के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार नईम का खुसकीबाग में मेडिकल की दुकान है जहां से वह जिले भर में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप की बिक्री की जाती है। उन्होंने बताया कि फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

See also  पटना हाईकोर्ट ने पटना के चर्चित सुल्तान पैलेस,जिसे अभी परिवहन भवन के नाम से जाना जाता है,को ध्वस्त करने के विरुद्ध दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की

Leave a Comment