65153बच्चों को कोढा में पिलाई गई पोलियों की दवा

IMG 20220926 WA0030 कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा प्रखंड में  सोमवार से चल रहे पोलियो अभियान शनिवार को बी टीम कार्य के साथ समाप्त हो गई। स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार एवं प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक आशीष झा ने बताया कि पोलियो का छह दिनो का चक्र 19 सितंबर से  24 सितंबर तक बी टीम कार्य के साथ समापन किया गया।स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि  पोलियो अभियान  में 0-5वर्ष के 65135 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई जिसमें कि कुल पर्यवेक्षक 56, हाऊस टू हाउस टीम  152,ट्रांजिट  17,

IMG 20220803 WA0018 कोढ़ा/शंभु कुमार

मोबाइल टीम 2 ,के द्वारा सभी बच्चों को पोलियों से बचाव हेतु प्रतिरक्षण करने हेतु  प्रतिनियुक्ति की गई थी।जानकारी देते हुए डब्लू एच ओ प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि 19 सितंबर को 14205,प्रथम दिवस, द्वितीय दिवस में 13447 तृतीय दिवस12615,चौथे दिवस 12648 वही पांचवें दिवस में 12220 बच्चों को पोलियो की दवा  पिलाई गई है।उन्होने बताया कि कुल पांचों दिवसों में कुल 65135 बच्चों को दवाई पिलाई गई है।

See also  CM नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी विधायक ने ये क्या कह दिया?, हाथ में चिलम, आंख में धुआं है, जानें पूरा मामला

Leave a Comment