शारदीय नवरात्र को लेकर निकाली गई कलशयात्रा

 

IMG 20220926 WA0175  

सुपौल/लक्ष्मण कुमार

कटैया-निर्मली:शारदीय नवरात्र को लेकर निकाली गई कलशयात्रा 51 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत दीनापट्टी पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर लिटियाही से सोमवार को कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में निर्जला उपवास कर रही कुंवारी कन्याओं ने झमाझम बारिश के बीच मंदिर परिसर से सुबह नौ बजे बिधि बिधान से निकलकर सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग एन एच 327 ई होते हुए परमाने नदी पहुंचे जहां खगड़िया निवासी पंडित चितरंजन के द्वारा मंत्रोच्चार बीच कलश में जल भरवाया गया

IMG 20220916 WA0082  

और पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर कलश स्थापना किए। मेला समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने बताया माता के दरबार में मांगी मन्नतें पूरी होने पर इस बार प्रतिमा का निर्माण बसहा निवासी डॉ अमरेन्द्र कुमार मंडल के द्वारा किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेला में नवरात्रि के पहले दिन सोमवार से 4 अक्टूबर तक कथावाचक रंजना मिश्रा के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला समिति पूरी तरह तैयारी कर चुके हैं

IMG 20220913 WA0005  

सरकारी गाइड लाइन के अनुसार पूजा पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सहदेव यादव, उदय कुमार शर्मा, सियाराम शर्मा, गजेन्द्र यादव, विपिन बिहारी, संजय पासवान, रंजीत पंजियार सहित दर्जनों लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

See also  सुशील मोदी ने अब मंत्री सुरेंद्र यादव पर लगाए कई गंभीर आरोप, कुंडली निकालकर रख दी, CM से भी पूछा सवाल

Leave a Comment