न्यूज नालंदा – पंचाने नदी में समा गया दो भाई , खोजबीन के लिए आगजनी कर हंगामा…

दीपनगर थाना अंतर्गत कोरई गांव के पंचाने नदी में सोमवार कपड़ा धोने के दौरान परिवार के चार सदस्य नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह दंपती को निकाल लिया। जबकि, उनके दो पुत्र तेज बहाव में बहकर लापता हो गए। घटना के 5 घंटे बाद भी प्रशासन की ओर से डूबे बच्चों के तलाश करने की व्यवस्था नहीं की गई। जिससे आक्रोशित हो परिजन व ग्रामीणों ने दीपनगर मोड़ के समीप आगजनी कर हंगामा किया। हालांकि, पुलिस समझा बुझाकर किसी तरह हंगामा शांत करा दी।
डूबे बच्चे पिंटू रजक का 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और 12 वर्षीय आशीष कुमार है। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चे के पिता और उनकी मां नीतू देवी को नदी से निकाल लिया। सीओ ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि दो सहोदर भाई नदी में डूबे हैं। गोताखारों की मदद से उनकी तलाश की जाएगी।

न्यूज नालंदा – पंचाने नदी में समा गया दो भाई , खोजबीन के लिए आगजनी कर हंगामा…

See also  जिले में होने वाले मौत का 60 फीसदी सिंर्फ डूबने से होती है

Leave a Comment