IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज से हार्दिक पांड्या को मिला आराम, इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह टीम में शाहबाज अहमद(Shahbaz Ahmad) को शामिल किया गया है. इसके अलावा दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए, उमेश यादव को साउथ अफ्रीका सीरीज में भी शामिल किया गया है. हालांकि आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला-

तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला- बता दें दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को खेला जाएगा. जिसके बाद दोनों टीमों को 3 दिन का ब्रेक मिलेगा. जबकि दूसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी के बरस पारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 अक्टूबर को और तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह तीनों मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम– रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चयनित साउथ अफ्रीकी टीम-

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चयनित साउथ अफ्रीकी टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉतर्जे, वेन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.

See also  Pune Bajar bhav: पुणे बाजार समितीत गवारचा भाव वाढला; पहा इतर शेतमाल बाजारभाव

Leave a Comment