Kawasaki लॉन्च की नई दमदार Bike – Royal Enfield को देगी कड़ी चुनौती! जानें – कीमत..

Kawasaki W175 Bike : कावासाकी W175 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। W175 सबसे छोटी रेट्रो-थीम वाली कावासाकी बाइक है जिसे इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे एशियाई बाजारों में पेश किया गया है। आपको बता दें कि इंडोनेशिया में इसके तीन वेरिएंट W175, W175 Cafe और W175 TR हैं।

लेकिन भारत में अभी तक इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट ही लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी ने आपको कलर ऑप्शन एबोनी और स्पेशल एडिशन रेड भी दिया है। कावासाकी W175 की विशेषताएं कावासाकी W175 के समान हैं। कार के ज्यादातर कंपोनेंट्स फ्रंट सस्पेंशन, हेडलाइट केसिंग, इंजन, स्विंग आर्म और एग्जॉस्ट पाइप जैसे ब्लैक आउट किए गए हैं।

नई कावासाकी डब्ल्यू 175cc फीचर इसके साथ ही टर्न सिग्नल के साथ एनालॉग स्टाइल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और इंस्ट्रूमेंटेशन भी है। W175 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऐप-आधारित सुविधाओं की मेजबानी प्रदान करता है। फ्यूल टैंक को विपरीत लाल रंग में W ब्रांडिंग भी मिलती है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ डबल क्रैडल फ्रेम मिलता है। इसकी सवारी काफी आरामदायक है, क्योंकि यह बाइक सवार की प्राकृतिक स्थिति का समर्थन करती है। बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये है।

See also  फलका थाना में मारपीट व 75000 हजार रुपया छिंतई को लेकर 7 लोगों के विरुद्ध पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला

Leave a Comment