आइसा टीम और छात्र स्वराज ने परसावा खुर्द, टोला बरवाडीह गांव का किया दौरा, परिजनों से मिलकर ली घटना की जानकारी

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

चांदनी कुमारी हत्याकांड पुलिस की विफलता का नतीजा घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करे पुलिस छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, आइसा और छात्र स्वराज संगठन की एक टीम ने आज रौशनगंज थाना के परसावा खुर्द, टोला बरवाडीह जाकर मृतक चांदनी कुमारी के परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली मृतक के चाचा दिनेश कुमार ने कहा कि 23 सितंबर को घटना के तुरंत बाद 6 बजे शाम में पुलिस को सूचना दी गई मगर पुलिस 12 घंटे बाद अगले दिन 24 सितंबर को सुबह 8 बजे गांव आई। उन्होंने कहा की शुरू से ही पुलिस का रवैया सही नहीं रहा और साफ तौर पर लापरवाही देखी गई। पुलिस की विफलता का नतीजा है की आज मेरी चांदनी नहीं रही इंकलाबी नौजवान सभा राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि परिजनों से मिलकर यह स्पष्ट है की जिस सक्रियता से पुलिस प्रशासन को खोजबीन करना था, वो नहीं हुआ। जिसके कारण मृतक को बचाया नहीं जा सका। पूरी घटना और पुलिस की भूमिका कानून–व्यवस्था की विफलता को ही दिखाता है। मृतका का शव उसके घर के सामने नदी से बरामद किया गया है। जो घर से साफ साफ दिखता है छात्र स्वराज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक दांगी ने कहा की शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इमामगंज, मैगरा, रानीगंज में हत्या की घटनाएं हुई। इसे हर हाल में रोकना होगा। अपराधियों को खुली छूट नहीं दी जा सकती है।

आइसा नेता सोनू कुशवाहा ने कहा की पुलिस संवेदनहीन होकर काम कर रही है। घटना के विरोध में बांके बाजार में जाम कर रहे युवकों को पुलिस ने थाना में ले जाकर मारपीट की। परसावां के रौशन कुमार पुलिस जुल्म के शिकार हुए हैं। मारपीट में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए 7 सदस्यीय जांच टीम में तारिक अनवर, सोनू कुशवाहा, दीपक दांगी, टिंकू कुशवाहा, शैलेश वर्मा, नीतीश कुशवाहा और अनुज कुमार दांगी शामिल थे।

See also  Creta के आगे Toyota Hyryder फेल – कीमत बराबर मगर फीचर्स में बड़ा अंतर, जानें – सबकुछ विस्तार से..

Leave a Comment