एएनएम अनमोल ऐप्स में आसीएच पंजी की उद्यतन डाटा आनलाईन भरना सुनिश्चित करें :- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोढा

कोढ़ा /शंभु कुमार 

कोढा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय सप्ताहिक प्रशिक्षण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कि वैठक में उपस्थित सभी एएनएम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि अनमोल ऐप्स के माध्यम से आरसीएच पंजी के संबंधित  उद्यतन प्रतिवेदन बच्चों व गर्भवती महिलाओं की ससमय जांच के साथ टीकाकरण ,का डाटा अनमोल ऐप्स में भरना अनिवार्य है ।

जिससे की आनलाइन प्रतिवेदन उच्च पदाधिकारी को उद्यतन जानकारी कोढा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी मिल सके ।वही बीएचएम मुकेश कुमार, प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक आशीष झा ने एएनएम को जानकारी दी की डीभीडीएमएस के प्रोग्राम की जानकारी एनसीडी ऐप्स के माध्यम से फॉर्म एस में डाटा भरना अति आवश्यक है ।वही इस  प्रशिक्षण में बीएमसी शमयारा प्रविण भी मौजूद रहीं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *