प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से विशेष अनुरोध पर मेला अध्यक्ष ने करवाया कीटनाशक दवा का छिड़काव

IMG 20220927 WA0024 कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में नवरात्रि  के पहले दिन से ही मैया की जयकारे की गुंज के पुजा अर्चना का शुभारंभ हो गई है ।पुजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।इस मेला का मुख्य प्रबंधक मेला अध्यक्ष डॉ सुमन मिश्रा की देखरेख में की जा रही है एवं विशेष सहयोग के योगदान में पप्पू मेहता ,बादल मेहता के द्वारा की जा रही है साथ ही कोढा नगर पंचायत के आम जन भी जोरशोर से मेला को सफल बनाने में जुटे हैं। अगामी दिवसों में इस मेला में  श्रद्धालुओं व आमजनों   की आवागमन को लेकर श्रद्धालुओं की स्वास्थ की परवाह कर मेला अध्यक्ष डॉ सुमन मिश्रा के विशेष आग्रह पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोढा    की सहयोग से मेला अध्यक्ष ने मंदिर सहित मेला परिसर व मेला से सटे आसपास के ग्रामों  में छिड़काव दल नंद कुमार साह प्रेक्षक द्वारा  कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाया गया।

IMG 20220914 WA0025 कोढ़ा/शंभु कुमार

अध्यक्ष ने बताया की यह छिड़काव इस लिए आवश्यक था कि मेला परिसर से सटे बरसात के मौसम से फंसे पानी ,नमी वाले स्थानों में बिमारी फैलाने वाले विशैला जीव जन्तु हो सकता था ।जो की काटने पर किसी भी बिमारी का फैलाव कर सकता है। छिड़काव हो जाने से इस 

 प्रकार की बिमारियों से श्रद्धालु सहित मेले में आने जाने वाले आमजनों को बिमारी से शिकार होने से बचाया जा सकता है।वही इस कार्य हेतु मेला अध्यक्ष डॉ सुमन मिश्रा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को दिल से आभार व्यक्त किया।

See also  खुशखबरी! Sahara India अपने उपभोक्ताओं का पैसा देना किया शुरू, पैसा पाने के लिए तुरंत करें ये काम..

Leave a Comment