गढ्ढे भरे पानी मे डूबने से बच्चें की मौत

 

पूर्णिया/सनोज कुमार

अमौर प्रखंड क्षेत्र के झौवाडी पंचायत अंतर्गत कुम्हरवा गांव के एक सात वर्षीय बालक पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों मातम का माहौल बना हुआ है जानकारी के अनुसार  पूर्व मुखिया शब्बीर आलम ने बताया कि हिमायू  पाट धो रहा था

उसका 7 वर्षीय  लड़का  इफ्तखार  गड्ढे बगल मे खरा था अचानक पैर फिसल  जाने के कारण पानी भरा गड्ढे में गिर जाने के कारण पानी डूबने मौत हो गया। ज्योहीं इफ्तखार गड्ढे गिरा तो लोगों ने गिरते हुए बच्चा को देख लिया हल्ला किया एक बच्चा पानी डूब गया है

तब परिजनों द्वारा पानी मे काफी खोजबीन के बाद खोज कर बच्चे को नीकाला तो तब तक उसका प्राण पेखरु निकल चुका था। जिसकी सूचना अंचलाधिकारी अमौर दिया गया। अंचलाधिकारी द्वारा शव पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया गया।।

Leave a Comment