समता ग्रामीण विकास और जीव दया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दुग्ध पोषण केंद्र का उद्घाटन।

IMG 20220927 WA0026 मनीष कुमार / कटिहार

मनीष कुमार / कटिहार

मंगलवार को कटिहार के मंझेली उरांव टोला में गरीब बच्चों के लिए शैक्षणिक दूग्ध पोषण केंद्र का समता ग्रामीण विकास और जीव दया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में उद्घाटन कर दिया गया। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय मुखिया मोहम्मद नैमुल हक, सरपंच दिनेश मोहन ठाकुर, समाज सेवी अशोक यादव एवं संस्था के सचिव किशोर कुमार मंडल ने दुग्ध पोषण केंद्र का उद्घाटन विधिवत रूप से फीता काटकर किया। 

IMG 20220918 WA0042 मनीष कुमार / कटिहार

संस्था के सचिव किशोर कुमार मंडल ने बताया कि पोष्टिक आहार, बैलेंस डाइट की कमी, साफ-सफाई की कमी के कारण बच्चे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं। कुपोषण का दुष्प्रभाव उनके मानसिक तथा शारीरिक और बौद्धिक विकास पर होता हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन इस केंद्र पर 150 मिली दूध और अन्य पौष्टिक आहार दिया जाएगा मौके पर गौतम मंडल,अनुज कुमार, मदन रजक, सोनेलाल उरांव, निर्मल मंडल, मोती उरांव, शुभम देवी, गौतम कुमार मंडल, देवेन चौधरी, निम्मी कुमारी, मनोज उरांव सहित कई स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

See also  पुलिस को देखकर फिल्मी स्टाईल में भाग रहे थे पशु तस्कर, जानवरों के साथ ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Leave a Comment