कटिहार/आकिल जावेद
जिले के आजमनगर थाना से लगभग 1 किलोमीटर से कम की दूरी पर स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की लड़कियां आजकल मनचलों और तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाने वाले लड़कों से काफी परेशान हैं। छात्राओं ने बताया कि कुछ दिन पहले एक छात्रा को एक मनचले ने बाइक से ठोकर मार दी जिसके बाद छात्रा को इलाज के लिए पूर्णिया ले जाना पड़ा। स्कूल का समय शुरू होते ही एक दो किलोमीटर तक लड़के सड़क के किनारे बैठे छात्राओं पर कई तरह के कमेंट करते हैं और ज़िग-जै़ग मोटरसाइकिल दौड़ाते हैं। साथ ही छात्राओं ने बताया कि स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। सबसे ज्यादा दिक्कत पानी और शौचालय की है। शौचालय हमेशा गंदा रहता है और उसमें कभी पानी नहीं होता है।
स्थानीय नेता शाह फैसल, समाज सेवी अजहर निजामी और कई ग्रामीणों ने प्रिंसिपल से मिलकर स्कूल के बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की और साथ ही शाह फैसल ने स्कूल के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने, महिला छात्रावास को जल्द से जल्द शुरू करवाने और स्कूल के आसपास पुलिस की गस्ती तेज करने की मांग सरकार और प्रशासन से की है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी स्कूल का जायजा लेते हुए प्रिंसिपल से मांग की है कि अधूरे बाउंड्री को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और महिला शिक्षक की संख्या को बढ़ाया जाए।