समता ग्रामीण विकास और जीव दया फाउंडेशन द्वारा चलाया गया कुपोषण मुक्त अभियान

IMG 20220928 WA0030 मनीष कुमार / कटिहार ।

मनीष कुमार / कटिहार ।

सामाजिक संस्था समता ग्रामीण विकास और जीव दया फाउंडेशन द्वारा चलाया गया कुपोषण मुक्त अभियान। नाथनगर मुसहरी, चौमुखा मुसहरी, सिरसा मुसहरी, पोठिया घाट ,मंझेली के बाद पुनः बुधवार को प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत हाटबाड़ी बस्तौल में फूलकुमार ऋषि के दरवाज़े पर खोला गया निःशुल्क दुग्ध एवं पोषण केन्द्र। केन्द्र का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सैदून्नीशा, स्थानीय मुखिया मो. मुजाहिद,राजद प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत विश्वास, संस्था के सचिव किशोर कुमार मंडल ने फीता काटकर किया। 

IMG 20220914 WA0025 मनीष कुमार / कटिहार ।

समता ग्रामीण विकास के सचिव किशोर कुमार मंडल ने बताया कि गरीब और मलीन बस्तियों जहां शिक्षा के प्रति लोग जागरूकता नहीं है, बच्चे कुपोषित हैं। साफ़ – सफाई नहीं है ऐसे गांव का चयन कर समता ग्रामीण विकास और जीव दया फाउंडेशन द्वारा सेंटर खोला जाता है। यहां प्रतिदिन 150 एम एल दूध और पौष्टिक आहार दिया जाता है। बच्चों को साफ़ सुथरा रखा जाता हैं। विद्यालय जाने से पूर्व की शिक्षा सेंटर संचालक महिला द्वारा दिया जाता है। ग्रामीण महिलाओं की साप्ताहिक बैठक कर साफ़ सफाई, बच्चों को विद्यालय भेजने, रोजगार और बचत, नशापान के विरुद्ध जागरूकता पैदा किया जाता है। अपने वक्तव्य में जिला पार्षद सैदुन्नीशा सेंटर संचालक का सराहना करते हुए कहा कि चौमुखा सेंटर का उद्घाटन मैंने किया था। मैं जब भी चौमुखा जाती हूं सेंटर देखकर खुशी होती हैं। मैं अपने पंचायत के मुसहरी टोला में सेंटर खोलने का अनुरोध करती हूं।मौके पर  संजय कुमार, मुकेश कुमार, श्रवण कुमार, सुभाष मंडल,अनुज कुमार,मदन रजक, फूलकुमार ऋषि,सरपंच श

IMG 20220727 WA0041 मनीष कुमार / कटिहार ।

राय, समाजसेवी मो. मुस्तफा, एवं ग्रामीण मौजूद थे।

See also  किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके Loan का क्या होता है? किसे देने होते हैं बाकी पैसे..

Leave a Comment