कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! कैबिनेट मीटिंग में बोनस का ऐलान, Account में आएगी मोटी रकम..


देश में त्योहारों का मौसम नजदीक आ रहा है और सबसे बड़े त्योहार कहे जाने वाले दिवाली का दिन भी दूर नहीं है। ऐसे में विभिन्न विभागों के सभी कर्मचारियों में बोनस को लेकर उम्मीदें है। इस बीच रेल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। बुधवार को हो रही कैबिनेट की बैठक में सरकार ने दिवाली से पहले 11 लाख कर्मचारियों के खातों में 78 दिनों के लिए रेलवे बोनस को मंजूरी दी है। इसके साथ ही सरकार ने गरीब कल्याण योजना को और 3 महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

सरकार ने अराजपत्रित कर्मचारियों को पूरे 78 दिनों के बोनस की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले से करीब 11.56 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे रेलवे पर 2000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। पात्र रेल कर्मचारियों को पीएलबी भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना सीमा 7000 रुपये प्रति माह होगी। यानी अगर खाते में 78 दिनों तक बोनस आता है तो अधिकतम राशि 17,951 रुपये होगी।

रेलवे ने 2021 में भी अपने कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया था। एक रेलवे कर्मचारी को 78 दिनों के लिए 7000 रुपये प्रति 30 दिन यानि लगभग 18000 रुपये का बोनस मिलेगा। रेलवे केंद्र सरकार का पहला ऐसा विभाग था, जिसमें वर्ष 1970-80 में पीएलबी की शुरुआत की गई थी। रेलवे को पीएलबी में दिए जाने वाले बोनस की जरूरत समझ में आई, जिसके बाद ही इसे कर्मचारियों के लिए लागू किया गया।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *