नवरात्रि पर 7वे आसमान से धड़ाम हुआ Gold – अब 30000 में खरीदें 10 ग्राम सोना

Gold Price Update : इस बार त्योहारों में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में हलचल के बीच इस कारोबारी पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई।

Table of Contents

Gold Price

फिलहाल सोना 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56338 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना (Gold Price) अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5800 और चांदी 23600 रुपये सस्ता मिल रही है। शुक्रवार को सोना (Gold) 299 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोने का भाव 498 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बढ़कर 50003 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं चांदी 680 रुपये महंगा होकर 56338 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले दिन गुरुवार को चांदी को चांदी 1134 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 55658 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इसी तरह से शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 299 महंगा होकर 50302 रुपये, 23 कैरेट सोना 298 रुपया महंगा होकर 50101 रुपये, 22 कैरेट सोना 274 रुपया महंगा होकर 46077 रुपये, 18 कैरेट सोना 225 रुपया महंगा होकर 37727 रुपये और 14 कैरेट सोना 175 रुपये महंगा होकर 29427 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

See also  मुगलों का ये दोस्त पड़ा खुद मुग़ल बादशाहों पर भारी, दिल्ली की हालत बद्द्तर की थी इस क्रूर शासक ने

Gold Price

सोना ((Gold Price) फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5898 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23642 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल पा रहा था।

Leave a Comment