गिरियक प्रखंड के ठाकुर विगहा गांव में बहुजन सेना के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने राज्य सरकार से समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग को लेकर धरना दिया।
इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि पिछले 20-22 वर्षो में बिहार में शिक्षा व्यवस्थ चौपट हो गया है। आज सरकारी विद्यालयों में पढा़ई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रहा है। इसका कारण है कि सरकार जानती है कि सरकारी विद्यालयों में मुख्य रूप से गरीब गुरबा का ही बाल-बच्चा पड़ता है इसलिए इन्हें पढा़ई से वंचित रखा जाय। बिहार में शिक्षा में सुधार लाने के लिए समान शिक्षा प्रणाली लागू करना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि समान शिक्षा प्रणाली तभी लागू होगा जब सरकारी अफसर के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे समान शिक्षा प्रणाली हेतु बहुजन सेना पुरे राज्य में धरना प्रदर्शन करेगी एवं आज 5 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 02 नवंबर को राजभवन मार्च करेगी।
(1) न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम समाप्त किया जाए।(2) बड़े-बड़े प्राइवेट संस्थानों /कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया जाए।(3) समान शिक्षा प्रणाली लागू करते हुए सभी प्रकार के शिक्षा मुक्त किया जाए।(4) गरीब वोटर पेंशन लागू किया जाए।(5) बहुजनों के लिए 85% आरक्षण लागू किया जाए।
आज के इस धरना में सुरेश कुमार दास, अमर कुमार, श्रीचौधरी, रीता देवी, शांति देवी, रिंकु देवी, सावो देवी, पवन यादव,। बच्ची देवी सुमित श्रीदेवी संगीता देवी जय मंती देवी रेखा देवी जितेंद्र चौधरी विलास चौधरी नीतीश कुमार शंकर चौधरी भजन चौधरी मनोज चौधरी बालेश्वर चौधरी अमर कुमार इत्यादि लोगों ने भाग लिया।