नवरात्र के शुभ अवसर पर नालन्दा में लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन

नवरात्र के शुभ अवसर पर परिवर्तन दी स्कूल बेनार, नालन्दा में लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित व विशिष्ट अतिथि मिशन हरियाली के पुतुल जी एवम विद्यालय के प्रबंधक दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्दघाटन किया । भैया अजित ने उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाओ,अभिभावकों व विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे बढ़ रहे अश्लील गीतों का प्रचलन को रोकने एवम बिहार की विलुप्त हो रहे विधाओं को पुनर्जीवित करने तथा लोक संस्कृति को बचाने का प्रयास अति सराहनीय है

मैं विद्यालय परिवार को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई देता हूँ।साथ ही उन्होंने कहा कि भोजपुरी, मगही,मैथिली कर्णप्रिय भाषा होते हुये भी अच्छे घरों में लोग भोजपुरी, मगही,मैथिली लोकगीत सुनना पसंद नही करते है इसका मुख्य कारण सस्ती लोकप्रियता के लिए अश्लील गीतों बढ़ावा देना। हम आग्रह करते है समाज के सभी प्रबुद्ध जनो से की इन अश्लील गीतों का बहिष्कार कर स्वच्छ समाज का निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाये।

See also  बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया

Leave a Comment