अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा पंडाल का निरीक्षण करते हुए | दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित के साथ-साथ छोटे-बड़े कई पंडाल भी स्थापित किए गए हैं। आज दिनांक 3-10-2022 को महाअष्टमी के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षक पंडाल एवं मेला देखने हेतु श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने की संभावना है। प्राप्त सूचना अनुसार वर्षापात एवं तेज आंधी आने की संभावना को लेकर सचेत किया गया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ श्री कुमार अनुराग एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ सदर डॉ शिबली नोमानी द्वारा बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में सभी पंडालों में बिजली एवं अग्निशमन की व्यवस्था के निरंतर जांच की जा रही है।
सभी आयोजकों को निर्देश दिया गया कि वर्षापात और तेज आंधी के समय पंडाल में किसी तरह की कोई क्षति ना हो इस हेतु अपने स्तर से उसकी ठोसता को सुनिश्चित करेगे। साथ ही वहां पर अग्निशमन से संबंधित सभी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आग लगने की संभावना को बचाने हेतु पानी, बालू एवं फायर सेफ्टी उपकरण को भी पंडाल में रखेंगे। साथ ही वहां पर वॉलिंटियर के भी व्यवस्था करेंगे।