बांका/ऋषभ
बाराहाट। सुबह 7 बजे से ही शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालुओ के द्वारा बाराहाट प्रखंड के गोरधूवा मंदिरो में श्रद्धालुओ के द्वारा सुबह 7 बजे से ही देवी दुर्गा को डलिया चढ़ाने का कार्यक्रम दिन -भर अनवरत जारी रहा।माता दुर्गा को फल -प्रसाद, चढ़ाया गया। मंदिरो में पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से महाअष्टमी त्योहार को लेकर चारों ओर माहौल भक्तिमय बना रहा
मंदिरो में लगे लाउड स्पीकर में सिर्फ भोजपुरी गायक पवन सिंह,खेसारी लाल यादव,सुनील छैला बिहारी, देवी,अमृता दीक्षित,अनुपमा यादव, आदि गायक व गायिका के शानदार भक्ति गीत बजते रहे। वहीं शारदीय नवरात्र के अवसर पर इस बार बाराहाट प्रखंड के औरिया देवी दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले रंग -मंच पर कल भोजपूरी फिल्मों के सुपर स्टार गायिका सह फिल्म अभिनेत्री अमृता दीक्षित का सांस्कृतिक कार्यक्रम में
आकर अपना कलाकृति प्रस्तुत करेंगे इसके लिए समिति के सदस्यों के द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई है।शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर कल दिनांक 4.10.2022 को बांका मंदार की पवित्र धरती पर प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका सह फिल्म अभिनेत्री अमृता दीक्षित । कार्यक्रम स्थल -बाराहाट प्रखंड के औरिया देवी दुर्गा मंदिर, रंग -मंच रात्रि 8 बजे।
Leave a Reply