Tata Tiago : Electric या Petrol कौन सी कार खरीदने पर होगा दबाके फायदा ? जानें – कीमत से लेकर फीचर्स तक..

डेस्क : वाहन निर्माता कंपनी TATA Motors ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी नयी कार Tiago EV ईवी को लॉन्च किया है। यह बाजार में पहले से मौजूद TATA Tiago का इलेक्ट्रिक वर्जन है। दावा यह है कि यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार भी है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या कीमत के अलावा यह बाकी सेगमेंट में भी सबसे बेहतरीन है?

इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपको TATA Tiago EV या Tiago पेट्रोल में से किसी एक को चुनना पड़े तो कौन सी कार आपके लिए बेस्ट रहेगी। कौन से मॉडल पर है कैसा गाड़ी का पावरट्रेन ? अगर पावरट्रेन की बात करें तो TATA Tiago EV और पेट्रोल मॉडलों को लंबी दूरी तक जबरदस्त माइजेल के साथ आसानी से चलाए जाने के लिए डिजाइन किया गया है। Tiago पेट्रोल मॉडल को 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर दिया गया है, जो 86PS की पावर और 113न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं, Tata Tiago EV में ग्राहकों को 19.2kWh का बैटरी पैक और 24KWh का बैटरी पैक का विकल्प भी मिलता है। 19.2kWh बैटरी पैक 60bhp की पावर और 110न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और जबकि, 24kWh का बैटरी पैक 74bhp की पावर और 114न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

See also  साठवणूक केलेला कांदा सडतोय; कांद्याची शेती करायची की नाही ? कांदा उत्पादक शेतकरी हवालदिल

Leave a Comment