महिला से बदमाशों ने लुटे 52 हजार रुपया

 

भवानीपुर:-बमबम यादव

पूर्णिया: भवानीपुर स्टेट बैंक से 52 हजार रुपये निकासी कर लौट रही महिला के साथ बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम महिला नीलू देवी पति बमबम मंडल निकासी कर अपने घर सखुआ टोला टोटो पर बैठ जा रही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हाथ से प्लास्टिक में रखी 52 हजार रुपये लेकर फरार हो गया

,महिला रोते बिलखते भवानीपुर थाना पहुँची थाना के एएसआई अजय कुमार महिला को लेकर बैंक पहुचे जहाँ शाखा प्रबंधक नीरज कुमार झा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज महिला को दिखाया गया जिसमें की महिला ने बताया ठीक से पहचान नही हो पा रहे हैं,

Leave a Comment