लो जी…बिहार में फिर महंगा हो गया दूध.. जानिए किसका कितना बढ़ा दाम

sudha milk बिहार के लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है । सुधा डेयरी (Sudha Dairy) ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। सुधा गोल्ड की कीमत में सबसे ज्यादा तीन रुपये का इजाफा किया गया है । साथ ही सुधा शक्ति भी दो रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है । यानि अब आपको सुधा दूध खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे । पटना डेयरी प्रोजेक्ट (Patna Dairy Project) ने नया रेट लिस्ट जारी कर दिया है । बढ़ी हुई दर 11 अक्टूबर से लागू की जाएगी.

बिहार के लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है । सुधा डेयरी (Sudha Dairy) ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। सुधा गोल्ड की कीमत में सबसे ज्यादा तीन रुपये का इजाफा किया गया है । साथ ही सुधा शक्ति भी दो रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है । यानि अब आपको सुधा दूध खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे । पटना डेयरी प्रोजेक्ट (Patna Dairy Project) ने नया रेट लिस्ट जारी कर दिया है । बढ़ी हुई दर 11 अक्टूबर से लागू की जाएगी.

नई कीमत जानिए
सुधा गोल्ड : 59 रुपये प्रति लीटर
सुधा गोल्ड : आधा लीटर 30 रुपये में
सुधा शक्ति : 51 रुपये प्रति लीटर
सुधा शक्ति : आधा लीटर 26 रुपये में
गाय का दूध : 48 रुपये प्रति लीटर
गाय का दूध : आधा लीटर 25 रुपये में
सुधा हेल्दी : 46 रुपये प्रति लीटर
सुधा हेल्दी : आधा लीटर 24 रुपये में
सुधा स्मार्ट : 44 रुपये प्रति लीटर
टी स्पेशल : 45 रुपये प्रति लीटर

अब किस पर कितना ज्यादा देना होगा
नई रेट लिस्ट तो आपको बता दिया.. लेकिन अब आपकी जेब कितनी ढीली होगी समझिए.. सबसे पहले बात सुधा गोल्ड की.. अभी आप एक लीटर सुधा गोल्ड दूध 56 रुपये में खरीदते हैं.. लेकिन अब आपको इसके लिए 59 रुपये चुकाने होंगे. मतलब अगर आप रोजाना तीन लीटर दूध खरीदते हैं तो 9 रुपए रोजाना का बोझ आपकी जेब पर बढ़ गया.. यानि महीने का 270 रुपए और साल का करीब 3500 रुपए आपको ज्यादा खर्च करने होंगे । इसके अलावा सुधा शक्ति एक लीटर के लिए अभी 49 रुपये देने होते हैं. अब 51 रुपये देने होंगे. एक लीटर गाय के दूध के लिए 46 रुपये दे रहे हैं तो अब 48 रुपये देने होंगे. तो वहीं, सुधा हेल्दी दूध के एक लीटर के पैक के लिए अभी 44 रुपये दे रहे हैं तो बढ़ने के बाद 46 रुपये देने होंगे. वहीं टी स्पेशल के एक लीटर के पैक के लिए अभी 43 रुपये दे रहे हैं तो 11 अक्टूबर से 45 रुपये चुकाने होंगे.

See also  सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. 3 लड़की समेत 7 लोग गिरफ्तार.. जानिए कौन कौन पकड़ा गया
Previous article नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. क्यों करनी पड़ी ये मांग.. ?







Leave a Comment