कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत में सोशल ऑडिट का कार्य शुभारंभ हो गया है। सोशल ऑडिट के दौरान ऑडिट टीम के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए घर-घर जाकर सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं आदि की जानकारी लेंगे। मौके पर वार्ड सदस्य, मुखिया, पी डी एस कर्मी, एलएसबी कर्मी, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ सामाजिक अंकेक्षण दल के साथ बैठक भी हुई। जिसमें सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायत में कार्यरत सरकारी कर्मियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में पंचायत में चल रही सरकारी योजनाओं की जांच निरीक्षण कर्मियों के द्वारा की जाएगी। यह कार्यक्रम पूरे पंचायत में छह दिवसीय चलेगी। जांच के क्रम में मनरेगा योजनाओं के तहत चलने वाले सभी कार्य, सरकारी खाद्यान्न दुकान, आवास से संबंधित प्रत्येक वार्ड में बन चुके और बन रहे भवनों का निरीक्षण किया जाएगा। इस निरीक्षण कार्यक्रम में टीम लीडर शिव शंकर शाह एवं उनके साथ उनके सभी सदस्य शामिल रहेंगे। इस बैठक में निरीक्षण कर्मियों के साथ मुखिया प्रतिनिधि हारून रशीद, पंचायत रोजगार सेवक अरविंद समेत सभी वार्ड सदस्य , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अबूजर , एवं ग्रामीण उपस्थित हुए।