जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान ने जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई

 

IMG 20221008 WA0121  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान में महान समाजवादी चिंतक विचारक और संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम उनके आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव कुमार उत्तम सिंह और संयुक्त सचिव गौतम वर्मा ने कहा की लोकनायक का संपूर्ण जीवन संघर्ष में रहा है। उन्होंने अपने जीवन से यह सीख दिलाने का काम किया की सत्ता के बगैर भी समाज सेवा और राष्ट्र सेवा कैसे की जा सकती है

IMG 20220921 WA0071  

लोकनायक के जीवन को कई रूप में आप देख सकते है एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में भूदान आंदोलन के प्रणेता के रूप में और संपूर्ण क्रांति के मसीहा के रूप में उनके विषय में राष्ट्रकवि दिनकर जी कहते हैं कहते हैं जयप्रकाश उसको जो मरण से नहीं डरता है ज्वाला को बुझते देख कुंड में स्वयं कूद पड़ता है लोकनायक हमेशा अहिंसा परमो धर्मा के रास्ते पर चलें उन्होंने नीतीश सिद्धांत और विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया

IMG 20220916 WA0082  

वह युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की सच्ची सेवा की जा सकती है, जब जब देश में आंदोलन की चर्चा होगी। लोकनायक अग्रणी पंक्ति के सबसे बड़े योद्धा होंगे। इस अवसर पर कुमार उत्तम सिंह गौतम वर्मा, सुजीत कुमार, अमित यादव, रिंटू मुरमुर, आकाश कुमार संजय कुमार के साथ बड़ी संख्या में छात्र नौजवान थे।

See also  आलिया की बेटी होगी बेहद क्यूट- तस्वीरें हुईं वायरल- देखें

Leave a Comment