न्यूज नालंदा – पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा आगजनी कर हंगामा…

करायपरसुराय थाना अंतर्गत डियावा मोड़ के समीप शनिवार को आक्रोशितों ने पुलिस पर मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए आगजनी कर हंगामा किया। सूचना पाकर डीएसपी व थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच गए। पुलिस लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण कार्रवाई नहीं होने की बात कही। त्वरित कार्रवाई के आश्वासन पर चार घंटे बाद हंगामा शांत हुआ।
प्रर्दशनकारियों ने बताया कि डियावां और चौकी हुड़ारी गांव के कुछ ग्रामीणों के बीच कई दिनों से विवाद चला आ रहा है। पहले डियावा के लोगों ने दुकानदारों की पिटाई की। इसके बाद चौकी हुड़ारी के बदमाशों ने डियावां के पवन कुमार,अलक अलक महतो, अनुजी के साथ मारपीट की। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पूर्व में हुई घटना की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली थी। इस कारण कार्रवाई नहीं हुई। लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करेगी।

न्यूज नालंदा – पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा आगजनी कर हंगामा…

See also  न्यूज नालंदा – सरकारी भूमि पर निर्माण रोकने गई पुलिस पर हमला, सिपाही व सीओ चालक जख्मी

Leave a Comment