स्मार्ट मीटर हुआ ब्लास्ट लगी आग 40 हजार के कपड़े जले

अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

फारबिसगंज:- फारबिसगंज डिजिटल मीटर में अचानक ब्लास्टिंग के बाद आग लग जाने से घर में सोए परिजन बाल बाल बचे। वही इस घटना में करीब 40 हजार मूल्य के कपड़े जल कर स्वाहा हो गया। घटना फारबिसगंज पुराना बस स्टेंड रोड वार्ड संख्या 8, ज्योति सिनेमा हॉल के समीप की है

इस बाबत पीड़ित उपभोक्ता पप्पू रजक, पिता विष्णु रजक, उपभोक्ता नम्बर – 401459361 ने एक लिखित आवेदन विभाग को दिया है। पीड़ित ने घटना के सम्बंध में बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे घर में परिवार व बच्चे सोये हुए थे कि अचानक डिजिटल मीटर ब्लास्ट हो गया ओर मीटर में आग लग गया

बताया कि किसी तरह परिवार व बच्चे को बचाया जा सका, वही आग की चपेट में आकर पृरा घर जलकर ख़ाक बन गया। जिसमें कस्टमर्स के करीब चालीस हजार मूल्य के कपड़े जल गये।

Leave a Comment