गजब का ब्रॉडबैंड प्लान! महज 500 रुपये में 300Mbps की स्पीड से मिलेगा इंटरनेट, Tata-Jio की बढी टेंशन..

डेस्क : ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर Excitel ने ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक इंट्रोडक्टरी ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत नये ग्राहकों को 599 रुपये में 300Mbps की स्पीड इंटरनेट मिलेगी। कंपनी ने अपने प्लान से ऑनबोर्ड चार्ज को भी हटा दिया है, जिससे टेलीकॉम बाजार में Jio, Airtel और BSNL जैसी कंपनियों को भी कड़ी टक्कर मिलेगी।

Excitel का कहना है कि आज के समय में ज्यादातर यूजर्स घर से ही निरंतर काम कर रहे हैं, जिस वजह से इंट्रोडक्टरी ऑफर को भी पेश किया गया है। ऑनबोर्डिंग चार्ज को हटाने से नये ग्राहक को जोड़ने में आने वाली चुनौतियों को भी कम किया जा सकेगा।

कौन उठा सकता है Excitel के Offers का फायदा :

कौन उठा सकता है Excitel के Offers का फायदा : 599 रुपये वाला यह एक वन-टाइम ऑफर है और इसका फायदा केवल नए ग्राहक ही उठा सकते हैं। इस ऑफर को Excitel की वेबसाइट और कंपनी के रीजनल पार्टनर की मदद से भी प्राप्त किया जा सकता है।

अन्य ब्रॉडबैंड के प्लान्स :

अन्य ब्रॉडबैंड के प्लान्स : अन्य ब्रॉडबैंड प्लान्स की अगर बात करें तो कंपनी के पास 6, 9 और 12 महीने वाले प्लान्स मौजूद हैं। सबसे पहले 6 महीने वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स की अगर बात करें तो इसकी कीमत 699 रुपये प्रति माह है। इसके लिए आपको GST के साथ 4,648 रुपये भी देने होंगे। अब 9 महीने वाले प्लान पर आए तो इसकी कीमत 659 प्रति माह है। इसके लिए आपको कुल 6,998 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

See also  Jio यूजर्स की बल्ले बल्ले! महज ₹1500 में पूरे 1 साल मिलेगा Unlimited Calling और Internet..

Leave a Comment