ठनका गिरने से 6 लोग घायल, एक पटना रेफर – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)।  नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में सोमवार को ठनका गिरने से उसकी चपेट में आधा दर्जन लोग आ गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सोमवार अपराह्न अचानक मौसम खराब होने और बारिश होने के दौरान करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावां-वेरथु मार्ग के रुपसपुर मोड़ के पास ठनका गिर पड़ा। तेज आवाज के साथ बिजली कड़की, लोगों को आभास हो गया था कि बिजली यहीं कहीं आसपास गिरी है। जब तक कोहराम मच चुका था।

रूपसपुर मोड़ के पास ठनका गिरने की सूचना लोगों तक पहुंच चुकी थी। तब तक उसकी चपेट में अचानक लोग आ गए।इस ठनके की चपेट में आधा दर्जन राहगीर आ गये।

घायलों में  बाहापर गांव निवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र  मुन्ना कुमार, राजश्री प्रसाद के पुत्र विजय प्रसाद,चन्देशवर प्रसाद के पुत्र विट्टु कुमार एवं रुपसपुर गांव के भोरिक यादव के दस वर्षीय पुत्र आकाश कुमार एवं राकेश कुमार, टुन्नी यादव के नौ वर्षीय पुत्र भोली कुमार शामिल हैं।

एक घायल शिक्षक मुन्ना कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र कराय परसुराय में कराया जा रहा है।

See also  अधिक नफा मिळवण्यासाठी सप्टेंबर महिन्यात करा 'या' पिकांची लागवड

Leave a Comment