जनवितरण प्रणाली में अरवा के जगह उसना चावल आवंटन को लेकर मंत्री को सौंपा आवेदन

 

IMG 20221010 WA0138  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं गरीब कल्याण योजना के तहत कार्डधारी को अरवा चावल के जगह उसना चावल का आवंटन को लेकर प्रखंड प्रमुख जियाउल हक व उप प्रमुख ललन सिन्हा ने  खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह को आवेदन सौंपा है।उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि इस क्षेत्र के गरीब लोगों का खान पान उसना चावल है।जबकि लोगों को अरवा चावल मुहैया करवाया जा रहा है

IMG 20220916 WA0082  

सभी गरीबों को जनवितरण प्रणाली द्वारा उसना चावल मुहैया करवाया जाए। प्रखंड प्रमुख जिया उल हक ने कहा कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर अरवा चावल का वितरण किया जाता है जो लोग पसंद नहीं करते हैं और उस अरवा चावल को उपयोग नहीं कर के उसे बिचौलियों के हाथ बेच देते हैं। इसलिए हम लोगों ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह से मुलाकात कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों में उसना चावल वितरण करने की मांग की है

IMG 20220907 WA0173  

और उन्होंने आश्वस्त किया है कि इसके लिए वह प्रयासरत है जल्द ही उपभोक्ताओं को उसना चावल मुहैया कराया जाएगा।बताते चले कि जनवितरण प्रणाली द्वारा अरवा चावल मुहैय्या करवाने से लोग चावल खाना पसंद नही करते हैं।ज्यादातर लोग अरवा चावल को बिचौलियों के हाथों बिक्री कर लेते हैं।ऐसे में पूर्णिया पूर्व क्षेत्र में अरवा चावल की कालाबजारी चरम पर है।

See also  बेतिया: शादी का झांसा देकर नेपाली युवती का यौन शोषण, बच्चा होने पर शादी से इंकार

Leave a Comment