प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का स्थान खाली रहने से कामकाज ठप

 

IMG 20221010 WA0146  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बैसा: प्रखंड में सहकारिता विभाग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार बीसीओ का पद तीन माह से खाली पड़ा है। वही पदभार में आये बीसीओ कुणाल रंजन ने बताया कि उनका स्थांतरण सुपौल जिले के कॉपरेटिव बैंक में हो गया है लेकिन वह अभी भी पदभार में है

IMG 20221010 WA0063  

इस सम्बंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि बीसीओ सतीश प्रसाद वर्मा के स्थांतरण बाद पिछले तीन माह से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का पद खाली है। हालांकि कुछ दिन पहले बीसीओ पद पर कुणाल रंजन को पदभार मिला था। लेकिन जल्द ही उनका स्थांतरण हो गया। तब से यह पद खाली है

IMG 20221006 WA0136  

इसी के पड़ताल के लिए हम जब प्रखंड के सहकारिता कार्यालय पहुंचे तो वहाँ  बीसीओ का कुर्सी खाली है। वही कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक गौतम कुमार के अलावा किसी को नही मिला। वही इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष अब्दुल रहीम, मो आरिफ,  आदि ने बताया कि बीच-बीच में बीसीओ आते हैं और जरूरी कागज़ातों पर हस्ताक्षर कर चले जाते हैं।

See also  अगर Bank Loan लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाए, तो बैंक उसके लोन का निपटारा करती है या नहीं ?

Leave a Comment