पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बैसा: प्रखंड में सहकारिता विभाग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार बीसीओ का पद तीन माह से खाली पड़ा है। वही पदभार में आये बीसीओ कुणाल रंजन ने बताया कि उनका स्थांतरण सुपौल जिले के कॉपरेटिव बैंक में हो गया है लेकिन वह अभी भी पदभार में है
इस सम्बंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि बीसीओ सतीश प्रसाद वर्मा के स्थांतरण बाद पिछले तीन माह से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का पद खाली है। हालांकि कुछ दिन पहले बीसीओ पद पर कुणाल रंजन को पदभार मिला था। लेकिन जल्द ही उनका स्थांतरण हो गया। तब से यह पद खाली है
इसी के पड़ताल के लिए हम जब प्रखंड के सहकारिता कार्यालय पहुंचे तो वहाँ बीसीओ का कुर्सी खाली है। वही कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक गौतम कुमार के अलावा किसी को नही मिला। वही इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष अब्दुल रहीम, मो आरिफ, आदि ने बताया कि बीच-बीच में बीसीओ आते हैं और जरूरी कागज़ातों पर हस्ताक्षर कर चले जाते हैं।