2 दिन भी नहीं चला 4 लाख से लगाया गया जिम, उठ रहे है सवाल

IMG 20221010 WA0152 भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर:-बमबम यादव

पूर्णियाँ: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनमा पंचायत में पंन्द्रहमा वित योजना से लगाया गया जिम दो दिन भी नहीं चल पाया | चार लाख की सरकारी लागत से लगाया गया ओपन जिम का कई सामान जहाँ दो दिनों में टूटने लगे | वहीं लगाये गए जिम उखड़ने भी लगे हैं | पंन्द्रहमा वित्त योजना आयोग से सोनमा पंचायत के मध्य विद्यालय सोनमा एवं मध्य विद्यालय अकबरपुर में क्रमशः चार-चार लाख रूपये की लागत से ओपन जिम लगाया गया है | लगाये गए ओपन जिम योजना के संवेदक पंचायत के पंचायत सचिव गुलाम रसूल हैं | बताया जाता है की संवेदक के मनमानी से दोनों जगहों पर काफी घटिया जिम लगाने का काम किया गया है | दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव गुलाम रसूल से घटिया जिम लगाने को लेकर सवाल भी किया गया था

IMG 20220916 WA0082 भवानीपुर:-बमबम यादव

परन्तु पंचायत सचिव किसी की सुनता ही नहीं है | ग्रामीणों ने बताया कि मध्य विद्यालय सोनमा में लगाया गया जिम दुसरे दिन ही टूट गया था और एक जिम का सामान जमीन से उखड़ भी गया था | ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत किये जाने के बाद आनन –फानन में संवेदक के द्वारा टूटे हुए जिम को वेल्डिंग करवा दिया गया, ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में लगवाया गया जिम मानक के अनुरूप नहीं है | सोनमा गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के द्वारा जिम लगवाने में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है,और जमकर सरकारी राशी की लुट की गयी है | ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दोनों योजना के जाँच की मांग किया है | सोनमा पंचायत के दो विद्यालय में लगाये जिम स्थल पर संवेदक द्वारा योजना से सम्बंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है 

IMG 20220907 WA0173 भवानीपुर:-बमबम यादव

जबकि सरकारी नियमानुसार कार्यस्थल पर कार्य से सम्बंधित प्राकलन बोर्ड कार्य आरंभ होने से पूर्व लगाया जाना है | परन्तु पंचायत सचिव के द्वारा नियम के बिरुद्ध बोर्ड लगाए बगैर ही कार्य किया गया है | आश्चर्य तो इस बात का है कि लेखापाल संतोष कुमार के द्वारा सोनमा पंचायत में भी बगैर जाँच के सरकारी राशि भेजने का काम कर दिया गया |वही जिला अधिकारी डीडीसी पूर्णिया मनोज कुमार ने बोले सोनमा पंचायत में घटिया जिम लगाने की जानकारी मिली है | पन्द्रहम वित्त योजना से लगवाये गए जिम की जाँच कराई जाएगी | जांचोपरांत दोषी संवेदक के बिरुद्ध क़ानूनी कारवाई किया जायेगा |

See also  LPG Cylinder के नियम में हुआ बड़ा बदलाव – अब हर नागरिकों को मिलेगा 3 गुना फायदा, जानें – कैसे ?

Leave a Comment