आरएल कॉलेज माधवनगर में रेड क्विज प्रतियोगिता 2022 आयोजित हुई

IMG 20221011 WA0047 भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर:-बमबम यादव

 आर एल कॉलेज माधव नगर  में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के तत्वाधान मे रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2022 आयोजन हुआ जिसमें कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया!  इस योजना के तहत भाग लेने वाले छात्र जदयू छात्र संघ अध्यक्ष बिट्टू कु. यादव एवं एवीपी के वरिष्ठ नेता नीतीश पासवान सभी साथी गण रोहित कुमार, राजकुमार  यादव, बादल भगत, रमन कुमार, सुमन कुमार, अजय कुमार, जदयू छात्र महासचिव मो. मेराज उद्दीन, फीपक कुमारी

IMG 20221010 WA0063 भवानीपुर:-बमबम यादव

मुस्कान कुमारी, श्वेता कुमारी इत्यादि छात्रों ने इस क्विज में भाग लिया इस क्विज में तीन  छात्र का चयन किया गया है! प्रथम छात्र बिट्टू कु. यादव जदयू नेता, द्वितीय छात्र नीतीश पासवान और तृतीय छात्र राजकुमार यादव तीनों को चयन कर रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का सफल संचालन नोडल पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार पंकज के नेतृत्व मैं संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में  महाविद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे, डॉ जनार्दन यादव एवं निर्णायक के रूप में डॉ.अजय कुमार, प्रो. विजेंद्र प्रसाद यादव

IMG 20221006 WA0145 भवानीपुर:-बमबम यादव

प्रो. रामेश्वर महतो,सभी शिक्षक गण के द्वारा सराहनीय भूमिका इस योजना   में अदा किए| कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. दीपाली मंडल ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों के साथ मिलकर इस रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2022 के मुख्य पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार पंकज  के नेतृत्व में तीनों छात्रों को प्रमाण पत्र देने का कार्य किया! चयनित छात्र को अगले जिला लेवल पर  प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा ।

See also  पटना हाई कोर्ट ने पटना के दानापुर स्थित बी एस कॉलेज में कथित रूप से बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराए जाने के मामले पर सुनवाई करते हुए कॉलेज के कैंपस व शौचालय बनवाने का आदेश दिया

Leave a Comment