ट्रैन से ठोकर के बाद 18 घंटे से घायल पड़े गाय को बचाने आए लाउडस्पीकर टीम

IMG 20221011 WA0133 कटिहार/आकिल जावेद

कटिहार/आकिल जावेद

जिले के सालमारी रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से ठोकर लगकर एक मवेशी घायल हो गया था। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि शाम 5:00 बजे किसी ट्रेन से ठोकर लगने के बाद पैर की हड्डी टूट गई और तब से यहां पड़ा है। लगभग 20 घंटे तक वह उसी जगह घायल अवस्था में पड़ा तड़पता रहा जबकि उस रास्ते से हर घंटे हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं

IMG 20221006 WA0136 कटिहार/आकिल जावेद

तभी दि लाउडस्पीकर टीम नामक संस्था के प्रेसिडेंट वहां से गुजरते हुए उस दृश्य को देखा जिसके बाद आनन-फानन में पूरी टीम को घटनास्थल पर बुलाया और रेलवे अधिकारियों से बात की। रेलवे द्वारा पल्ला झाड़ देने के बाद लाउडस्पीकर टीम के लोगों ने अपने स्तर से सालमारी स्टेशन मास्टर, रेलवे सुरक्षा बल, डीआरएम कटिहार, बारसोई रेल थाना को सूचना दिया और गाय का इलाज करवाने से लेकर घर भिजवाने तक प्रयासरत रहा

IMG 20220923 WA0001 कटिहार/आकिल जावेद

लगभग 20 घंटे बाद गाय को इंजेक्शन दे कर होश में लाया गया। लाउडस्पीकर टीम से जुड़े आकिल जावेद ने कहा कि यह बहुत निंदनीय है कि 20 घंटे से मेन रोड पर एक जानवर तड़प रहा है जबकि आज इतनी धूप है। आपको बता दें कि पूर्व में भी इसी टीम के द्वारा रेल से टकराने के बाद एक जानवर को बचाने का प्रयास करने वाले बच्चों को 15 अगस्त में सम्मानित किया था।

See also  सौरीया विद्यालय में शौचालय की स्थिति दयनीय, छात्र

Leave a Comment