विद्यालय का जर्जर भवन दे रहा है हादसा को आमंत्रण

 

IMG 20221011 WA0132  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अमौर: प्रखंड क्षेत्र के डहुआबाड़ी पंचायत अंतर्गत माध्यमिक उच्च विद्यालय सीमलवाड़ी शिवा टोला में जर्जर भवन हो जाने से बच्चों को खतरे से खाली नहीं है। कभी भी हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार माध्यमिक उच्च विद्यालय सीमलवाड़ी शिवा टोली में भवन जर्जर होने के कारण अभिभावकों ने काफी विरोध किया है

IMG 20220922 WA0152  

अभिभावक मकबूल हुसैन जवादूर रहमान, शमशाद, आवीद, रिजवान, मोहन यादव, सुरेश यादव, सदानंद यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय शिवा टोली के भवन जर्जर हो जाने से कभी भी हादसा हो सकता है। खासकर बच्चे द्वारा जर्जर भवन में साइकिल मोटरसाइकिल इत्यादि रखते हैं। छुट्टी होने पर बच्चे उस भवन में भी जर्जर भवन मे घुस कर निकालने चले जाते हैं

IMG 20221006 WA0145  

जो खतरे से खाली नहीं है। कभी भी हादसा हो सकता है। समय रहते पहल नहीं किया गया तो यह जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है। इसलिए यहां के लोगों ने विभाग से जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन बनाने की मांग की है।

See also  आंगनबाड़ी को सरकारी कर्मी का दर्जा देने को लेकर बैठक

Leave a Comment