सुपौल/लक्ष्मण कुमार
कटैया-निर्मली (सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कटैया स्थित सहरसा उपशाखा बड़ी नहर में साइफन के समीप मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहरसा उपशाखा बड़ी नहर में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला। कुछ ग्रामीणों द्वारा सुबह जब मवेशी चराने गए तो देखा कि पानी में लाश फेंका हुआ है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गांव के लोगों को दिया खबर सुनते ही हजारों की संख्या में शव को देखने के लिए लोगों का तांता नहर पर लग गया। शव को देखने के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी पहचान कटैया माहे पंचायत के कटैया रही टोला वार्ड नंबर 8 निवासी प्रवीण कुमार उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। इस घटना की सूचना पिपरा थाना को दिया गया
सूचना मिलते ही पिपरा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नहर के पानी से बाहर निकाला गया। मृतक के शरीर पर गहरे जख्म थे। शव को देखने के बाद लग रहा था की तेज हथियार से गला रेतकर हत्या कर पानी में फेंक दिया गया है। थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। मृतक के शव को देखने के बाद शिनाख्त में पाया गया कि कटैया माहे पंचायत के कटैया रही टोला वार्ड नंबर 8 निवासी तरुण कुमार उर्फ दारा मंडल के 30 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। जिनका आवासीय घर कटैया बड़ी नहर से पश्चिम लगभग 500 फीट की दूरी पर है। शव को देखने के बाद परिवार के लोगों ने मृतक के शरीर में पहना पेंट एवं चप्पल से की गई
उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना के बारे में कई तरह की चर्चा होने लगी। मृतक के पिता ने बताया कि बिट्टू घर से 5 दिन पहले निकला था जिसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। जिसके कारण उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। मृतक बिट्टू की शादी 7 वर्ष पूर्व सदर थाना क्षेत्र के झखराही में हुआ था। पत्नी पूजा देवी का रो रो कर बुरा हाल गया था बार बार बेहोश हो जाती थी। मृतक को एक लड़की एवं एक लड़का था। परिजनों का आरोप है कि बिट्टू की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि आर्केस्ट्रा मे नाचने गाने वाली एक नर्तकी से बिट्टू का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक के पिता के द्वारा फर्द बयान दिया गया
जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह 8 बजे पता चला कि मेरे घर के बगल में सहरसा उपशाखा बड़ी नहर में बने साइफन से कुछ दूरी दक्षिण में एक अज्ञात लाश मिला है। जब मैं वहां जाकर देखा तो जींस पैंट एवं चप्पल, गंजी से ऐसा लग रहा था कि यह मेरा बेटा शव है। घर में रखा फोटो से मिलान करके देखा गया तो बेटा वही गंजी पैंट पहना था। जिससे हम पहचान किए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की सुचना मिलते ही सदर एसडीओ इन्द्र प्रकाश मृतक के घर पहुंचकर इस संबंध में जानकारी लिए।