वज्रपात की चपेट में आने से चरवाहे सहित पशु की मौत

 

IMG 20221011 WA0028  

पूर्णिया/रौशन राही

धमदाहा प्रखण्ड अंतर्गत सरसी थानाक्षेत्र के बेला गांव वार्ड नंo-06 निवासी शम्भू महतो के 12 वर्षीय पुत्र की मौत वज्रपात की चपेट में आने से होने की बात प्रकाश में आया है। ज्ञात हो कि मृतक संतोष कुमार सोमवार को दोपहर में खेत मे अपना भैंस चरा रहा था। इसी दरमयान करीब 3:30 बजे हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ जिसके बाद वज्रपात की चपेट में आने से भैंस एवं चरवाहे सन्तोष कुमार की मौत खेत मे ही हो गई। बारिश थमते ही जब किसान वज्रपात की आवाज के तरफ पहुंचे तो वहां मृत अवस्था मे भैंस एवं चरवाहे को देख ग्रामीणों ने इसकी खबर मृतक के परिजनों को दिया। 

IMG 20220730 WA0017  

जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर शव के पास विलाप करने लगे। घटना की सूचना स्थानीय  लोगों ने सरसी पुलिस को दिया गया परन्तु वे घटना स्थल पर करीब 3 घण्टा लेट पहुंचे जिसके कारण शव का पोस्टमार्टम सोमवार को नहीं हो सका। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव का शिनाख्त कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ईधर राजस्व कर्मचारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुवायना किया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर सीओ रवि प्रसाद ने थोड़ी देर बाद फोन करने की बात कही

IMG 20220727 WA0041  

 वहीं धमदाहा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा अधिनियम के तहत 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा । घटना की सूचना पाकर मंत्री लेशी सिंह, जितेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, जिलों महतो, मुखिया डब्लू झा ने गहरी शौक व्यक्त किया है।

See also  सोयाबीन आज का भाव: सोयाबीन का बाजार भाव आज 251 रुपये बढ़ा; जानिए बाजार भाव

Leave a Comment