नियमित टीकाकरण से नौनिहालों को 12 प्रकार की रोगों से मिलती है सुरक्षा

IMG 20221011 WA0027 कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोविड-19 टीकाकरण में तीसरे डोज से वंचित लाभुक की पहचान कर वैक्सीन को लेकर करे जागरूक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा में मंगलवार को नियमित टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि नियमित टीकाकरण में वृद्धि लाना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। प्रभारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण नौनिहालों को 12 प्रकार की गंभीर रोगों से सुरक्षा पहुंचाता है।

IMG 20220921 WA0019 कोढ़ा/शंभु कुमार

 उन्होंने इस संबंध में पीएचसी संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण की स्थिति में सुधार के लिए प्रखंड स्तर पर कोल्ड चैन में वैक्सीन का रखरखाव जो कि आवश्यक है उस पर विशेष ध्यान देते हुए एएनएम आशा फैसिलिटेटर की क्षमता वर्धन के लिए नियमित बैठक करना जरूरी है। उन्होंने प्रखंड में नियमित टीकाकरण अंतर्गत संपूर्ण प्रतिरक्षण की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण में तीसरे डोज से वंचित हुए लाभुकों की पहचान कर उन्हें वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें प्रशिक्षण के दौरान डिप्थीरिया न्यू नेटल टेटनस पोलियो एवं खसरा रूबेला के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

IMG 20220803 WA0013 कोढ़ा/शंभु कुमार

आशा व आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से फैलाए जागरूकता:-बीसीएम सचिन कुमार ने बताया कि नियमित टीकाकरण को लेकर  लोगों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। सरकारी अस्पताल में परने वाले सभी टीके की कुल कीमत 26हजार के आसपास हैं जो सरकार निशुल्क उपलब्ध करा रही है जबकि यही टीका बाहर से 40 चालिस हजार से अधिक के राशि की होते हैं।  बीएचएम मुकेश कुमार ने अपने अस्तर से आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से लोगों के बीच सरकारी अस्पताल में दिए जाने वाला टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की बात कही साथ ही टीके से होने वाले फायदे भी हर स्तर के लोगों तक पहुंचाएं।

See also  Royal Enfield की नई Super Meteor 650 की क्या होगी कीमत? जानें – कब हो रही लॉन्च..

Leave a Comment