48वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल शिशिया के परिसर में कालाजार से बचाव हेतु किया गया दवा का छिड़काव

 

IMG 20221011 WA0026  

कोढ़ा /शंभु कुमार 

जिला भैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर  पर 48वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल शिशिया के कैम्पस में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा के छिड़काव दलों के द्वारा कालाजार बिमारियों से बचाव हेतु मेस परिसर, अस्पताल परिसर, आवास परिसर मे जवानों के सभी कमरों सहित विभिन्न स्थानों पर सेंनथेटिक पराथोराड दवा से सघन रूप  छिड़काव कराया गया। जिसमें कि कोढा के सभी छह टीम को लगाया गया था। श्री रविंद्र कुमार कमांडेंट वह डॉ राकेश कुमार सीएमओ के द्वारा पूर्व में ही कालाजार से बचाव हेतु छिड़काव के लिए जिले में प्रतिवेदन भेजी गई थी उसी आलोक में सभी दलों को प्रतिनियुक्त कर छिड़काव कार्य कराया गया। जिसमें कि प्रत्येक प्रत्येक टीम के लिए एक एक जवानों को अपने अपने परिसर में छिड़काव के लिए तैनात कर सहयोग करने हेतु किया गया था। जिससे कि गुणवत्तापूर्ण छिड़काव हो सके। वही जिला निरीक्षक पदाधिकारी नंद कुमार मिश्र व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जवान हमारी देश की सुरक्षा में हमेशा डटे रहते । जवानों स्वास्थ्य की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी बनती है।

IMG 20220827 WA0038  

वही इस मौके पर कमांडेंट रविंद्र कुमार, डॉ राकेश कुमार, सीएमओ एसजी, वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा से भीबीडीएस अमरनाथ सिंह केयर इंडिया प्रतिनिधि ओमकार ठाकुर के अलावा पर्यवेक्षक नंद कुमार साह, मुल्हाय रविदास, कैलाश पासवान, रविंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिन्हा, व अन्य मौजूद थे।

See also  न्यूज नालंदा – सड़क पर मिली लाश, रॉड से पीटकर हत्या का आरोप; जानें वारदात

Leave a Comment