अज्ञात स्थिति में एक व्यक्ति की मौत, शराब सेवन से मौत होने की चर्चा

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड 15 दमगाड़ा टोला में मंगलवार की रात एक व्यक्ति की अज्ञात स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया। घटना के बाद तरह तरह की चर्चाएं गर्म है। बताया गया कि सुबह में काफी तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया था

जनप्रतिनिधि व समाजसेवी के द्वारा लोगो को समझाया गया। मृतक घनश्याम दास (45) वर्ष की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि वे बगल के टोला जाकर शराब पीता था। खाना न के बराबर खाते थे। मंगलवार की रात सोने के बाद सुबह जगाने गए तो देखा उसकी सांसे बंद है। मजदूरी कर चार सदस्यीय परिवार का जीवन यापन करते थे। मृतक को दो पुत्र-सत्यनाम 12 और सत्यम 10 साल का है

मौके पर पहुंचे मुरलीगंज पुलिस ने परिजनो से पूछताछ किया। मुखिया प्रतिनिधि राजीव राजा ने बताया कि हमारे पंचायत का ही वार्ड है। हालांकि स्थानीय लोगो के द्वारा तरह तरह की चर्चाएं हो रहा था। एसआई धनेश्वर मंडल ने कहा कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र का मामला है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *