ये है Royal Enfield की नई दमदार Bike – लुक्स और फीचर्स दोनों है लाजवाब…

Royal Enfield Continental GT 650 मॉडिफाइड : Royal Enfield की बाइक्स भारत में काफी पसंद की जाती हैं। इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 की है। इनमें रेट्रो डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के अलावा कई सालों तक चलने की क्षमता है। यही वजह है कि हर महीने हजारों यूनिट्स बिकती हैं।

अब कंपनी की एक ऐसी बाइक भी आ गई है, जिसकी सिर्फ 25 यूनिट्स ही बिकेंगी। दरअसल,ऑस्ट्रेलिया के ऑटोमोटिव डिजाइन स्टूडियो स्कंक मशीन ने रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 865 (Royal Enfield Continental GT 865) को नए डिजाइन में पेश किया है। नया डिजाइन देने के साथ ही इसे नया नाम Cerra GT 865 भी दिया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन होगा,जिससे मोटरसाइकिल की सिर्फ 25 यूनिट्स ही बिकेंगी।

इस तरह बनाया गया

इस तरह बनाया गया : डिजाइन करने के लिए, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 865) ने मोटरसाइकिल से हर एक बॉडी पैनल को हटा दिया है और इसे कस्टम-निर्मित कार्बन फाइबर बॉडी पैनल से बदल दिया है। इसके अलावा इसमें कार्बन फाइबर के जरिए ही फुल फेयरिंग डिजाइन दिया गया है। इसमें नए सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, एक्सपोज्ड कार्बन-फाइबर बॉडी पैनल,बार-एंड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और नए टेललैंप मिलते हैं। हालांकि,फ्यूल टैंक को बरकरार रखा गया है।

सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हुआ है,क्योंकि 865cc के इंजन को अब ट्विन-सिलेंडर इंजन से बदल दिया गया है। इस बदलाव के साथ मोटरसाइकिल ज्यादा पावर और टॉर्क देने लगी है। इसके अलावा बाइक में ड्यूल स्लिप-ऑन एग्जॉस्ट और एक्सपोज्ड एयर इनटेक के साथ 40mm का थ्रॉटल बॉडी भी मिलता है। रियर सस्पेंशन वही रहता है,लेकिन फ्रंट सस्पेंशन को USD फोर्क्स के साथ अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा ब्रेम्बो कैलिपर्स के साथ फ्रंट में डुअल-डिस्क सेटअप दिया गया है।

See also  Finally The Seedless Guava Discovered; Research Of A Farmer In Sangli

Leave a Comment