आकाशीय बिजली गिरने से 5 घर जले लाखों का नुकसान, 3 बच्चे घायल

IMG 20221012 WA0165 रिंकू मिर्धा /कसबा

रिंकू मिर्धा /कसबा

पूर्णिया:कसबा थाना क्षेत्र के भमरा लागन पंचायत के  वार्ड संख्या 9 के भमरा गांव में मंगलवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से 5 घर जलकर राख हो गए। आग की लपटों ने घर में रखे नगद रुपए, अनाज, फर्नीचर,जेवरात तथा कपड़ो को भी अपने आगोश में ले लिया। घटना में सभी घर से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई

IMG 20220907 WA0173 रिंकू मिर्धा /कसबा

बताया जाता है की मंगलवार की देर शाम तेज हवा एवं बारिश के दौरान आकाशीय बिजली मो अंजर के घर पर गिर पड़ी। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग की लपटों ने पांच घर को अपने आगोश में ले लिया।  इस दौरान  ग्रामीणों ने आग को कुछ हद तक काबू में करने की कोशिश भी की

IMG 20220402 WA0072 रिंकू मिर्धा /कसबा

लेकिन आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पांच घरों को जलाकर राख कर दिया। वही सूचना पर पहुंची अग्निशमन की दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस आग लगी की घटना में 3 बच्चों के घायल होने की भी सूचना मिली है। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में किया जा रहा है।

See also  राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंतर्गत कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों की खस्ताहाल स्थिति को पटना हाईकोर्ट ने काफी गम्भीरता से लिया

Leave a Comment