आगामी 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोरों पर ।

मनीष कुमार / कटिहार।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के आलोक में आगामी 12 नवंबर को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष हेमंत कुमार त्रिपाठी के निर्देश के आलोक में इस राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत को सफल बनाने के लिए संबंधित पक्षकारों एवं विभागों के अलावा पैनल अधिवक्ता और पारा विधिक सेवको के साथ बैठक की जा रही है। कटिहार के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम द्वारा प्रतिदिन अलग – अलग बैंक पदाधिकार, बीमा पदाधिकारी, बीएसएनएल साहित्य अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही हैं।

वही डीएलएसए सचिव ने इस बार मिशन 1001 की सफलता को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनसे अपील किया कि संबंधित पक्षकारों को सुलानिय योग्य मामले में नोटिस करें तथा अपने स्तर से भी ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निष्पादन हो सके। वही जिला जज श्री त्रिपाठी एवं सचिव श्री राम ने अधिवक्ता संघ से भी अपील की है कि वह अपने स्तर से ज्यादा मामलों का निष्पादन आयोजित लोक अदालत में करावे और आम लोगों को इसके लिए जागरूक करें।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवाने, फौजदारी, राजस्व, क्लेम, बिजली, बैंक ,आदि से संबंधित मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर आयोजित शिविर में किया जाता है।

Leave a Comment